श्लोक 18.41
ब्राह्मणक्षत्रियविशां शूद्राणां च परन्तप ।
कर्माणि प्रविभक्तानि स्वभावप्रभवैर्गुणै: ॥ ४१ ॥
कर्माणि प्रविभक्तानि स्वभावप्रभवैर्गुणै: ॥ ४१ ॥
ब्राह्मण– ब्राह्मण; क्षत्रिय– क्षत्रिय; विशाम्– तथा वैश्यों का;शुद्राणाम्– शूद्रों का; च– तथा; परन्तप– हे शत्रुओं के विजेता; कर्माणि–कार्यकलाप; प्रविभक्तानि– विभाजित हैं; स्वभाव– अपने स्वभाव से; प्रभवैः–उत्पन्न; गुणैः– गुणों के द्वारा |
भावार्थ
हे परन्तप! ब्राह्मणों, क्षत्रियों, वैश्यों तथा शूद्रों में प्रकृतिके गुणों के अनुसार उनके स्वभाव द्वारा उत्पन्न गुणों के द्वारा भेद किया जाता है |
बेस- पूरे विश्व में वैदिक संस्कृति सिखाने का लक्ष्य
©2020 BACE-भक्तिवेदांत सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था
www.vedabace.com यह वैदिक ज्ञान की विस्तृत जानकारी है जो दैनिक साधना, अध्ययन और संशोधन में उपयोगी हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें - info@vedabace.com